गाज़ियाबाद। राज्य सभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने कल गाज़ियाबाद जनपद के साहिबाबाद विधान सभा स्थित राज नगर एक्सटेंशन में भारतीय जनता पार्टी के 'जनसम्पर्क से जन समर्थन' अभियान के तहत एक्सटेंशन की कई सोसाइटी में वहा के निवासियों के घर जाकर और वहा उपस्थित वासियो से जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील की। डॉ अनिल अग्रवाल ने एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट एवं रिवर हाइट्स सोसाइटी के अलग अलग घरो में जाकर बीजेपी की इस दस दिवसीय अभियान के तहत बीजेपी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में सोसाइटी के परिवारों को जानकारी दी. सांसद अनिल अग्रवाल ने सभी को केंद्र की मोदी सरकार की नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से अवगत कराया एवं साथ ही पत्रकों का वितरण कर योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद डॉ अनिल अग्रवाल ने पाम रिसोर्ट निवासी अश्वनी शर्मा एवम महेंद्र भाटिया के निवास पर पत्रक के माध्यम से अभियान के महत्व को बताया व उसके बाद रिवर हाइट्स सोसायटी में सोसायटी के ऐओऐ के अध्यक्ष सुबोध त्यागी एवम संदीप गुप्ता के निवास पर भी इस अभियान के पत्रक भेंट किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें