मंगलवार, 6 जून 2023

व्यापारी सम्मेलन में जी.एस.टी. विभाग द्वारा फर्जी फार्मो के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध मे व्यापारियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  हिंदी भवन में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के व्यापारी सम्मेलन में महानगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के अध्यक्ष  गोपी चंद के नेतृत्व में महानगर की सभी इकाइयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय भूपेंद्र चौधरी को एक मांग पत्र दिया गया। जिसमें जी.एस.टी. विभाग द्वारा फर्जी फार्मो के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न से अवगत कराया गया। 

व्यापारी सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष गोपीचंद, महामंत्री अशोक चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील गोयल, राजदेव त्यागी, राकेश स्वामी, सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अरोड़ा, संजीव मित्तल सुधीर गोयल, राकेश बवेजा, पवन गंभीर ,जुगल किशोर, सुधीर चौधरी, प्रदीप गर्ग ,विपिन गोयल, डॉक्टर हरीश शर्मा, युवा अध्यक्ष मनोज गर्ग, पंकज गुप्ता, वसीम अली, राकेश गुप्ता, राकेश कौशिक ,पवन शर्मा ,नितिन वर्मा, नरेश राजपूत, मुशीर मंसूरी, नितिन मदान ,हितेंद्र शर्मा, प्रदीप बंसल, सुरेंद्र चानना, अरुण काकड़ ,हर्ष बत्रा ,जीत सिंह राणा, दीपक शर्मा, विनोद गोयल, संदीप गर्ग, स.मुखविंदर सिंह भाटिया ,यूसुफ मंसूरी आदि बड़ी संख्या में  व्यापारी गण उपस्थित हुए।व्यापारी सम्मेलन के आयोजक एवं विधायक  अतुल गर्ग, सांसद एवं केंद्रीय मंत्री  वी. के. सिंह, अनिल अग्रवाल (राज्यसभा सांसद)  विधायक  सुनील शर्मा   की गौरवमई उपस्थिति रही । सभी माननीय ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष के विकास कार्यों  का विस्तार से व्यापारियों को अवगत कराया ।  मंच का सफल संचालन महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा  ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें