रविवार, 11 जून 2023

टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ट्राइडेंट चैंपियंस लीग सीजन वन की विजेता बनी

 

                            मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःटीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने फाइनल में नानक क्रिकेट अकैडमी को 101 रन से मात देकर ट्राइडेंट चैंपियंस लीग सीजन 1 का खिताब जीत लिया। टीपीजी क्रिकेट अकैडमी से मिले 295 रन के टारगेट के जवाब में नानक क्रिकेट अकैडमी 194 रन बनाकर आउट हो गई। फाइनल ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया और टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आराध्य ायदव की 102 रन की शतकीय पारी व यश गर्ग के 61 रन की मदद से 40 ओवर में 40 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन का विशाल स्कोर खडा किया। अंशुल गुप्ता ने 44 रन, नितिन अधाना ने 22 रन व सिद्धार्थ ने 21 रन का योगदान दिया। अविनाश डेविड को 3 विकेट मिले। 295 रन के टारगेट का पीछा करते हुए नानक क्रिकेट अकैडमी 30.4 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई। रोहन नागर ने 57 रन व अनमोल ने 46 रन बनाए। हर्षित सेठी ने 4, यश गर्ग ने 3 व रॉकी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच यश गर्ग रहे। वहीं टीपीजी क्रिकेट अकैडमी के अंशुल गुप्ता मैन ऑफ द सीरिज रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें