मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। रविवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर में उपस्थित हुए। वहां पर सांसद ने पौराणिक विधि विधान के साथ भगवान दूधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया। ईश्वर की आराधना कर उन्होंने सभी देशवासियों के लिए कुशल मंगल जीवन की कामना की। आगामी दिनों में माननीय सांसद जी के तमिलनाडु में व्यवस्थित कार्यक्रमों के दौरान 19 से 24 जून को तमिलनाडु के दौरे पर होने की वजह से भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद उपस्थित नहीं हो सकेंगे, जिसके कारण आज भगवान की आराधना कर उनका आशीर्वाद लिया और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें