शुक्रवार, 30 जून 2023

पार्षद रवि भाटी ने घर घर सम्पर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत करवाया

 

 

                    मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

 गाज़ियाबाद वार्ड 37 के युवा पार्षद रवि भाटी ने लाजपत नगर मंडल वार्ड 70 जनक पूरी में घर -घर जाकर लोगों तक मोदी सरकार की योजनाओं और उनसे होने वाले लाभ के बारे में जनता को जागरूक किया। इसके बाद पार्षद रवि भाटी ने लाजपत नगर मण्डल के कार्यकर्त्ताओं के साथ जनक पूरी खजुरी पार्क के पास घर घर सम्पर्क कर मोदी जी की योजनाओं से जनता को अवगत करवाया एवम  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को समर्थन देने के लिए 90 90902024 पर जनता के मोबाइल फ़ोन से मिस्ड कॉल करवाई 

पार्षद राम निवास बंसल ने बताया सेवा, सुशाशन और गरीब कल्याण से भरी इस 9 साल की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता मोदी जी की लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में जुट गए है। पार्षद रवि भाटी ने लोगों को सरकार द्वारा दिए जा रहें उनके हक़ के बारे में अवगत कराया. इस बीच प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण,हर घर जल योजना और जन -धन खातो के बारे में भी एवम अन्य योजनाओं की जानकारी दी.  लोगों से उनकी समस्या के बारे में भी जानकारी ली और उनको सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया।

विजेंद्र भड़ाना सायोजक लाजपत नगर मण्डल ने कहा कि हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस विकास यात्रा की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर राजवीर गौर, दिलीप शर्मा, राजेश चतुर्वेदी,देवेंद्र कुमार , ईशांत,कश्मीरी पंडित, वार्ड अध्यक्ष, पार्षदगण, शक्ति केंद्र सयोजक , मण्डल के पदाधिकारिगण, मण्डल में निवास कर रहे कार्यकर्ताओ अभियान का हिस्सा बनकर मोदी जी और योगी जी की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें