रविवार, 4 जून 2023

उड़ीसा के बालासोर में रेल हादसे में मारे गए सैकड़ों लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया

 

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल  द्वारा एक के जी 35 कवि नगर गाजियाबाद में बैठक हुई। जिसमें उड़ीसा के बालासोर में रेल हादसे में मारे गए सैकड़ों लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया व परम पिता परमात्मा से मोमबत्ती जलाकर मृत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई तथा सरकार से ऐसे रेल हादसों को रोकने की करबद्ध प्रार्थना की गई और नम आंखों से राष्ट्रीय व्यापार मंडल गाजियाबाद द्वारा वोल्गा पैलेस बसंत रोड गाजियाबाद आयोजित पार्षद व महापौर सम्मान समारोह रद्द कर दिया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया कि रेलवे के हादसों में पहली बार 3 ट्रेन का टकराना मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस कहीं कोई भयंकर साजिश तो नहीं है उच्च स्तरीय त्वरित जांच राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने विशेष रूप से मांग कीहैं।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने राहत कार्य में तेजी लाने की सरकार से मांग की मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए सहायता राशि देने की तथा घायल को 10 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की गई।तथा  दुर्घटना में मृत परिवारों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई। दुर्घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने मांग की तथा  मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई  

ऊं शांति ऊं ओम ऊं शांति 

इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष व रेलवे बोर्ड सदस्य बालकिशन गुप्ता, पंडित अशोक भारतीय, संदीप त्यागी रसम,सौरभ यादव,मनोज गुप्ता, वीरेंद्र कंडेरे,संजीव गर्ग दीपक ,कमल, तपेन्द्र, रोहित,मनीष आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें