शनिवार, 24 जून 2023

केशव सेवा समिति ने दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवसः रमेश मंगल


                मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। केशव सेवा समिति ने दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय  में  बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक अतुल गर्ग उपस्थित हुए।उन्होंने अपने सम्बोधन मे  योग से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जो कि बिना किसी खर्च के अपनाया जा सकता है एवं इसके निरन्तर अभ्यास से जहां एक ओर आप अपने को पूर्ण रूप ये स्वस्थ रखते हुए बीमारियों को दूर रख सकते हैं वहीं योग आपके चुलबुले मन को एकाग्रता की ओर ले जाता है एवं इसके माध्यम से आप अपनी स्मरण शक्ति कई गुना अधिक तक बढ़ा सकते हैं। मंच का संचालन करते हुए योग मर्मज्ञ रमेश मंगल गुरु जी  ने कहा कि योग एक ऐसी विद्या है जिसके अपनाने से आपके शरीर को कभी कोई नुकसान नहीं हो सकता अपितु प्रत्येक दिन अभ्यास करने से लाभ ही लाभ प्राप्त होता है, कोई भी इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु एक दिन समाप्तहो जाती है अथवा खराब हो जाती है परन्तु योग एक ऐसा माध्यम है जिसे प्रत्येक दिन करने से आपके अन्दर की ऊर्जा बढ़ती ही जाती हैं। उन्होंने  योग के लाभ बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है जो कि बाल्यवस्था से लेकर आपके पूर्ण जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है एवं इसे बिना किसी खर्च के अभ्यास के माध्यम से प्रत्येक दिन बढ़ाया जा सकता है।अन्त में शान्ति पाठ,गायत्री मंत्र, प्रार्थना कर योग अमृत शिविर का समापन हुआ, तत्पश्चात सभी को प्रसाद  प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भूदतत शर्मा, राजेंद्र कुमार, राजेश गुप्ता, पाडेय जी, पार्षद संतराम यादव, संतोष राणा, पूनम सिंह, आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें