मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त द्वारा जोन कवि नगर तथा मोहन नगर के नालो का निरीक्षण किया जिस के क्रम में लाल कुआं स्थित नाले तथा अर्थला स्थित नाले का जायजा लिया गया, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे तथा अन्य निर्माण विभाग की टीम को मौके पर नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।मानसून के बढ़ते कदम को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम पूर्ण रूप से कार्यवाही की स्थिति में आ गया है जिस के क्रम में ना केवल नालों की सफाई व्यवस्था ही की जा रही है बल्कि ऐसे नाले जिनमें किसी कारण से रुकावट है या मरम्मत नहीं हुई है उन पर भी कार्य तेजी से किया जा रहा है, नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया नालों की मरम्मत तथा आवश्यक निर्माण कार्य करने के लिए निर्देश भी दिए गए ऐसे स्थान जहां जल प्रवाहित स्थिति में ना होकर जलभराव की समस्या आ रही है उसके समाधान के लिए मौके पर समस्या पर चर्चा भी की अर्थला के जलभराव समस्या के समाधान हेतु बिजली विभाग के चीफ के साथ मुलाकात भी की गई, मौके पर नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण तथा विद्युत विभाग के चीफ को आपसी समन्वय कर अर्थला के जलभराव समस्या समाधान हेतु निर्देश दिए गए।
महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के निर्देश के क्रम में लगातार नालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जाली की सफाई नालों की सफाई नालों की मरम्मत पुलियाओं की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों का विशेष योगदान भी निगम को प्राप्त हो रहा है, मानसून के आने से पूर्व शहर को व्यवस्थित करने की तैयारी पूरी तरह से चल रही है जोकि सराहनीय हैl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें