मुकेश गुप्ता
साहिबाबादःपैटल्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया। लव केयर फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि कौशांबी की पार्षद कुसुम गोयल व पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने किया। दोनों अतिथियो ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। विद्यालय निदेशक पवन क्वात्रा ने कहा कि पर्यावरण के प्रति सजगता हर मानव का कर्तव्य है। हम बच्चों को को बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करके अपने देश को हरित विकास की ओर ले जा सकते हैं। यदि देश भर के सभी लोग एक पौधा एक संकल्प के साथ आगे बढ़ें तो पर्यावरण को सुरक्षित रखना कठिन कार्य नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें