लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हॉल, विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें गाजियाबाद की ओर से महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महापौर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषदों अध्यक्ष नगर पंचायत तथा मुख्य नगर अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।गाजियाबाद नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन रहा पुनः नंबर वन रहने के लिए प्रथक प्रथक प्रयास कर रहा है जिसमें जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है, शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ द्वारा समस्त नगर आयुक्त तथा नवनिर्वाचित महापौर को उत्साहित किया, स्वच्छता को लेकर धरातल पर कार्य कर सफाई मित्रों को समय से वेतन देने तथा उन को उत्साहित करने के लिए योजना बनाने हेतु निर्देश दिए गए, जनप्रतिनिधियों की भागीदारीता स्वच्छता सर्वेक्षण मे अहम भूमिका निभाएगी इस प्रकार मुख्यमंत्री जी ने सभी को बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया।लखनऊ में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कई वरिष्ठ अधिकारीगणों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा लगातार कचरा पृथक्करण ट्रिपल आर पर बेहतर कार्यवाही कर रहा है जिसमें स्कूलों के माध्यम से भी शहर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में भी स्वच्छता को लेकर उत्साहित किया गया, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश के क्रम में शहर में योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए पुनः नंबर वन आने का कार्य किया जा रहा है जिसमें शहर निवासियों के विशेष सहयोग की अपील की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें