मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। हाल ही में देश के सर्वोच्च मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) परीक्षा के फाइनल परिणाम घोषित हुए है जिसमे आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के छात्रों ने एक बार फिर परचम लहराया है। अभी तक के घोषित परिणामो में आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के तीन छात्र मुस्कान वर्मा (आईआईएफटी दिल्ली), रजत नस्कर (आईआईएम जम्मू) व हनीश कुमार (आईआईएम त्रिची) इन सर्वोच्च संस्थानों में एडमिशन पाने में सफल रहे है। आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के डायरेक्टर राहुल गोयल ने तीनो को इस सफल परिणाम के लिए बधाई दी और कहा कि इन स्टूडेंट्स ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची मेहनत और अपने ऊपर विश्वास ही सफलता कि कुंजी है, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। छात्र अगर ठान ले कि उसे अपना लक्ष्य हासिल करना है तो फिर उसे लक्ष्य प्राप्ति से कोई नहीं रोक सकता. राहुल गोयल ने कहा कि सफल हुए छात्रों ने अपनी कोचिंग के साथ साथ अपने शहर का और अपने परिवार का भी नाम रोशन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें