गाजियाबाद। शनिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ विजय कुमार सिंह हापुड़ में स्थित जे.एम.एस.ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित 'प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम' में बतौर मुख्य अ
तिथि के रुप में उपस्थित हुए। उन्होंने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम के माध्यम से इंटरमीडिएट पास मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही सांसद ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही उन्हें प्रेरित करने के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया। इस कार्यक्रम में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार जे.एम.एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन समस्त स्टाफ और अन्य विद्यार्थी कार्यक्रम उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें