मुकेश गुप्ता
गाजियाबादः नगर निगम द्वारा विश्व साइकिल दिवस पर शनिवार को साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली विजयनगर के रोजबेल पब्लिक स्कूल से शुरू हुई। साइकिल रैली को नगर निगम के जोनल अधिकारींं आंरंन पी सिंह, जोनल सेनेटरी ऑफिसर ओेमपाल सिंह, जोनल इंचार्ज मौहम्मद आरिफ खान, स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने हरी झंडी में दिखाकर रवाना किया। नगर निगम के जोनल नगर निगम के जोनल अधिकारी आर पी सिंह ने कहा कि आज प्रदूषण की बढती समस्या से पूरा विश्व चिंतित है। वाहनों से भी प्रदूषण फैल रहा है। ऐसे में अपने शहर गाजियाबाद को वायु प्रदूषण से बचाने व शहर को स्वच्छ बनाने के लिए साइकिल का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। रैली में शामिल बच्चों ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से साइकिल का उपयोग करने की अपील की। रैली विजयनगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर निगम के जोनल कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। नगर निगम के सैनिटेशन एक्सपर्ट अवनीश श्रीवास्तव, फील्ड इंचार्ज आकाश, अमित, महेश आदि भी रैली में शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें