मंगलवार, 6 जून 2023

एसके स्टार यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल का आयोजन हुआ

 

                         गौरव गुप्ता

नोएडा।  एसके स्टार यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2023 का आयोजन सेक्टर 70 नोएडा में किया गया जो इंपीरियल बैंकट हॉल में संदीप गोस्वामी और सोनिया खटाना द्वारा आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश-विदेश कोने-कोने से मॉडल ने अपनी अदाओं द्वारा सबका मन मोह लिया और नेपाल से भी मॉडल आए थे जिन्होंने रंग बिरंगे कपड़े पहन कर सबका मन मोह लिया। चीफ गेस्ट के तौर पर गाजियाबाद रेड क्रॉस के चेयरमैन  सुभाष गुप्ता श्रीमती दर्शन अग्रवाल जो एक समाज सुधारक और इंटरप्रयर है  सिकंदर यादव जो 20 समाज सुधारक हैं वीवीआइपी गेस्ट में मोनिका श्रीवास्तव लिटिल काका माही चौधरी रिचा सूट सुलभा कुमार मीनू गुप्ता हर्ष अंजलि अरोड़ा आदि ने हिस्सा लिया।फैशन ग्रूमर में शेफाली द्वारा किया गया और सेलिब्रिटी गेस्ट गरिमा कोमल नरूला कृष्णा आदि ने हिस्सा लिया ड्रेस डिजाइनर के रूप में इमरान राजपूत काजल अग्रवाल फरमान खान पूनम तोमर आदि ने हिस्सा लिया शोस्टॉपर के रूप में धन्वी गोयल ने अपना रैंप वॉक करके कर कर का मन मोह लिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें