बुधवार, 14 जून 2023

रोजबेल पब्लिक स्कूल के दीपांशु भडाना को विधायक अतुल गर्ग व डीएम राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया

 

मुकेश गुप्ता

मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में दीपांशु को 21 हजार का चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया 

गाजियाबादः रोजबेल पब्लिक स्कूल के छात्र दीपांशु भडाना ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने जनपद में 10 वां स्थान प्राप्त किया था। उनकी इस उपलब्धि पर को बुधवार को जिला मुख्यालय के सभागार में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में उनको सम्मानित किया गया। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि दीपांशु भडाना ने हाईस्कूल की परीक्षा में 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उन्हें जनपद के टॉप 10 छात्र-छात्राओं में दसवां स्थान प्राप्त हुआ था। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बुधवार को जिला मुख्यालय के सभागार में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। विधायक अतुल गर्ग व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीपांशु भडाना को 21 हजार रुपये का चेक व टेबलेट देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर भी इस दौरान मौजूद रहीं। स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह ने दीपांशु भडाना को सम्मान मिलने पर बधाई दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य बच्चों को भी बोर्ड परीक्षा में कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें