मुकेश गुप्ता
गाजियाबादःआकाश बायजू गाजियाबाद के छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा में एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया। आकाश बायजू गाजियाबाद के काफी बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। चारूल सिंह, अनवी श्रीवास्तव, अनन्या भटट, राशि शर्मा, आदित्य सक्सेना आदि ने अच्छे अंक व अच्छी पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान ही नहीं गाजियाबाद शहर का गौरव भी बढाया। आकाश बायजू गाजियाबाद के अकैडमिक हैड नितेश भारद्वाज ने बताया कि आकाश बायजू गाजियाबाद के छात्र-छात्राएं हर वर्ष नीट, जेईई मेन व जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता के कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। वे इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में अपना अहम मुकाम हासिल कर समाज व देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। आकाश बायजू के छात्र-छात्राएं देश ही नहीं विदेश में भी विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं और देश का गौरव बढा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें