गाजियाबाद। मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल पर मंगलवार को भाजपा गांधी नगर मंडल द्वार मेरा बूथ, सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया।महानगर में मंडल व बूथ स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल उपस्थित रही सुनीत दयाल के साथ मंडल के पदाधिकारी, पार्षद व स्थानीय निवासियों ने बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम के प्रसारण को देखा। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता है। बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बूथ कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा करते हुए उनसे मेलजोल बढ़ाने और इसके माध्यम से पार्टी को मजबूती देने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाने के लिए लोगों के दिलों में अपनी अच्छी छवि और जगह बनाने का सिलसिला तेज करना होगा।
इन अवसर पर सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष दयानन्द बंसल, सुनील प्रताप, रेनू चंदेला, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद उदित मोहन, दीप्ति अरोड़ा, पायल खत्री, सौरभ चतुर्वेदी, आकाश जैन आदि स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें