गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली की निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने बुद्धवार को कौशांबी डी ब्लॉक में पानी की नई पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि "काम किया है काम करेंगे, झूठे वादे नहीं करेंगे" के अपने नारे के तहत हमने कौशाम्बी में घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाने का दृढ़निश्चय किया है। इसी के तहत विभिन्न ब्लॉक में पीने के पानी की नई पाइप लाइन डलवाई जा रही है, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी निरन्तर मिलता रहे।नवनिर्वाचित निगम पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कौशांबी डी ब्लॉक में लगभग 25 साल पहले पीने के पानी की पाइप लाइन डाली गई थी, जिसके जर्जर हो जाने के चलते गंदे पानी की शिकायत काफी समय से मिल रही थी। नगर निगम चुनाव से पहले निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी के लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मिले, यह वादा किया गया था, जिसके दृष्टिगत लगभग ₹50 लाख रुपए की लागत से यह कार्य होना है। उसी के तहत आज कार्य का शुभारंभ क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं के द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने सभी सम्मानित लोगों को फूलों की माला पहनाकर तहेदिल से सबका स्वागत किया गया और कहा कि आप लोगों की मेहनत से ही हम दोबारा बिना पार्टी के ही निर्दलीय जीत कर आए हैं। आप लोगों ने जो विश्वास हमारे उपर जताया है, उस पर हम खरे उतरेंगे, यह हमारा वादा है। कौशांबी में अभी काफी विकास कार्य होने हैं। स्वच्छ भारत मिशन अभियान चल रहा है। इसलिए हम आप लोगों से अपील करते हैं कि अपने वार्ड को साफ रखने में हमारी मदद करें। इसके लिए हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे। इस अवसर पर प्लॉट एरिया के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव, महासचिव चंद्रप्रकाश, समाजसेवी जीडी शर्मा, सुनील गांधी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष गौड़, समाजसेवी अवधेश कटिहार, मुनेश चौहान, वीर सिंह चौहान, राजन मल्होत्रा, नवीन मिगलानी, राजेंद्र सोनी, हरि दा, नवीन चौहान, राकेश, रघु मंडल, संजय जैन, राज, आरती गांधी, इंदु गुप्ता, रेखा मल्होत्रा, नीति गौर, आसमा, नजीब, दुर्गेश नंदिनी, डॉली मल्होत्रा, अलका जैन, पवन मंडल, रिया गुप्ता, शैलजा बंसल, रीना मिगलानी, इशांत जैन, नजीब रहमान सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें