सोमवार, 5 जून 2023

वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी ने बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया।

 

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद।  वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी ने सोमवार को  बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने के पानी की लाइन नही थी यह कार्य मैने पिछली योजना में पास करवाया था अब इस कार्य का उद्घाटन हुआ है जिससे यहां मीठे पानी की पाइप लाइन डलने से लोगों के घरो मे पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

पार्षद रवि भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने की पाइप लाइन नही थी निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के प्रयासों से आज इस पाइप लाइन का निर्माण कार्य शुरू करवाया है यह कार्य 1 लाख 90 हजार की लागत से होगा पाइप लाइन 190 मीटर लम्बी बिछाई जाएगी जो बच्चा कॉलोनी से छाबड़ा कॉलोनी तक पहुंचेगी l


इस मौके पर कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, पूर्व पार्षद विजय गोतम, उमेश त्यागी , धर्मपाल चौधरी, राहुल, राज खान, छुट्टन तोमर,सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, सुरज, बबली चौहान, रीना, आदि क्षेत्रवासीगण उपस्तिथ रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें