सोमवार, 19 जून 2023

साहिबाबाद शालीमार गार्डन में श्रीराम समिति ने 31 वा विशाल मां भगवती जागरण आयोजित करवाया

 

 
मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु हिंदी न्यूज

गाजियाबाद। श्रीराम समिति ने 31 वा विशाल मां भगवती जागरण साहिबाबाद शालीमार गार्डन मे आयोजित करवाया श्री गणेश वंदना के साथ एवं राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल  ने जागरण का शुभारंभ किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।जागरण का शुभारंभ श्री राम मंदिर समिति के सदस्यों ने हवन पूजन करवाकर किया इसके बाद सभी भक्तों को अरदास लगाई गई अरदास के बाद माता रानी की कन्या से अखंड ज्योति प्रचलित की सर्वप्रथम माता रानी की आरती मां सरस्वती की आराधना की गई कार्यक्रम के बाद माता की सुंदर-सुंदर भजनों का सिलसिला शुरू हुआ मशहूर जागरण पार्टी जस्सी मस्ताना ग्रुप पार्टी के गायक अर्चना आर्य श्याम दीवानी हरियाणवी धीरेंद्र एवं कलाकारों ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी चलो बुलाया है माता ने बुलाया शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए.. बेटा बुलाए मां दौड़ी चली आए मां, खाटू श्याम जी जैसी प्रस्तुति माता रानी के जागरण में माहौल को भक्तिमय कर दिया भक्ति में लीन होकर माता के भजनों पर महिलाएं एवम भक्तजन नृत्य करने लगे।श्रीराम समिति के सदस्य एवं पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने कहा कि अपने दैनिक कार्यों से समय निकालो भगवान की भक्ति में भी समय अवश्य लगाना चाहिए इसी से आपके जीवन का कल्याण संभव हेरवि भाटी ने बताया कि यह मातारानी का जागरण पिछले 30 वर्षों से हर वर्ष माता रानी के आशीर्वाद से होता है जिसमें हजारों भक्तजन माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करने जागरण में आते हैं उन्होंने बताया कि मां भगवती का जागरण क्षेत्र की जनता एवं श्रीराम मंदिर समिति के सहयोग से करवाया जाता है,

इस अवसर पर श्री राम मंदिर समिति के सदस्य सरदार सिंह, भाटी पार्षद रवि भाटी, भाजपा नेता कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, जगन्नाथ भाटी, सुशील, मुकेश कुमार, दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, यशपाल भाटी, श्रीवास्तव जी, अशोक भाटी, हरिश, अशोक सिसोदिया, भोपाल यादव, विकास प्रधान, सोमनाथ चौहान, सचिन शिशोदिया, टीटू भाटी, रवि चौहान, बिल्लू चौधरी, राम चरण प्रधान, मुकेश यादव, मुन्ना सिंह, मनोज चौहान, रुपक चौहान, कृति शिशोदिया,जिम्मी पहलवान, सतेन्द्र राघव, मुहुल पराशर, आकाश भाटी,जॉनी, मुकेश एसडीओ, सूरज,पवन गौड, अरूण चौधरी,हरिश खर्कवाल, महेंद्र चौधरी,जगदीश, मोनू, टिंकू, सुधीर बृजेश चौहान, दीपक मोली, ईशांत, हरेंद्र, शंकर,राहुल,अजय, सारस्वत, अकाश, अमर, पिंटू, सुनीता, ममता,गीता, सविता, सुमन, बबली, पूजा, मीरा, सविता, पूजा, पावला जी,नीता, विजेता, प्रिया आदि हजारों भक्तजनों ने मां की महिमा पर आधारित भेंट सुनी ! जागरण का गुणगान वी पी कटारिया जी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें