गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग 15 जून से 21 जून 2023 के अन्तर्गत योग सप्ताह का मेयर ने किया उदघाटन 15 जून को प्रातः6.00 कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहन नगर, गाजियाबाद पर मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता दयाल महापौर गाजियाबाद और नगरायुक्त डॉक्टर नितिन गौड़ अपर जिलाधिकारी राजस्व विवेक श्रीवास्तव , अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन कुमार,अपर नगर आयुक्त अरूण यादव , बलदेव राज शर्मा ,दर्जा प्राप्त मंत्री, परियोजना निदेशक पीएम दीक्षित ,चीफ वार्डन ललित जायसवाल सी एम ओ डॉक्टर भवतोष शंखधर, एस डी एम निखिल , डॉक्टर अशोक राणा ,कर्नल टी पी त्यागी , आदि अनेकों गणमान्यों लोगो की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर के किया गया । स्वागत संबोधन करते हुए चीफ वार्डन ललित जायसवाल ने महापौर , प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारीगण तथा समस्त योग साधकों का स्वागत करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के उद्घाटन समारोह में इतनी बड़ी संख्या में आप सब की गरिमामय उपस्थिति योग के प्रति आम जनमानस की भावना निष्ठा एवं विश्वास को प्रदर्शित करता है ,योग केवल एक दिन के लिए नहीं अपितु प्रतिदिन निरोग रहने के लिए हम सबके लिए आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा योग सप्ताह को भव्य रूप में मनाने की कार्य योजना का समस्त जनपद वासी हृदय से सम्मान करते हैं तथा इसे सफल बनाने के लिए हम पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगे।इस अवसर पर नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसलिए हम सबकी पहली जिम्मेदारी "स्वस्थ शरीर- निरोगी काया" के प्रति होनी चाहिए, स्वस्थ व्यक्ति समाज के विकास में भी ऊर्जावान होकर कार्य कर सकता है इसलिए योगसाधना के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है । हमें इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर गाजियाबाद श्रीमती सुनीता दयाल ने प्रधानमंत्री को विश्व पटल पर भारत को योग गुरु के रूप में सम्मान दिलाने हेतु श्रेय दिया और राष्ट्रीय स्तर पर गुरु रामदेव को योग को लोकप्रिय बनाने हेतु स्मरण किया। महापौर ने योग को नित्य जीवन में अपनाने की अपील की, स्वस्थ शरीर को सफल जीवन की सफलता की प्रथम सीढ़ी माना। उद्घाटन समारोह को उत्सव का रूप प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के छात्र छात्राओं ने योग नृत्य के माध्यम से वंदे मातरम की प्रस्तुति दी जिसकी वहां उपस्थित सभी योग साधकों ने भरपूर सराहना मिली।तत्पश्चात योगाचार्य डॉ यश पाराशर द्वारा योग प्रोटोकॉल कराया गया। लगभग एक घंटे तक चले इस योग सत्र में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं युवाओं अधिकारियों और शहर के जिम्मेदार नागरिकों में योग करते हुए लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में योग नृत्य प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं योग गुरु को सम्मानित किया गया। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव जी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्म का संयोजन सिविल डिफेंस गाजियाबाद ने किया । डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, ए डी सी संजय गर्ग, डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, ऐ के जैन , सुजीत प्रसाद, रमन सक्सेना,मंजूर हसन, अशोक कुमार,सुनील गर्ग आदि अनेकों वार्डन के साथ के ई सी इंजीनियरिंग कॉलेज, इंद्रपस्था इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स और आज पास की सोसाइटीज के लोगो ने
योगाचार्य यश पराशर और आयुष विभाग के सारिका सिंह, अंकित त्यागी, गीतिक द्वारा योग कार्य गया
मंच संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की पूनम शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रसाद ,केला और निम्बुज वितरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें