गुरुवार, 22 जून 2023

राजकुमार गेायल इन्सी0ऑफ टैक्नालोनी एण्ड मैनेजमेन्ट कालिज में योग शिविर का आयोजन

  

                       मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु

गाजियाबाद। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर राजकुमार गोयल इन्सी0 ऑफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट गाजियाबाद में योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डॉ0 राकेश गोयल निदेशक द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्थान के सभी फैकल्टी, स्टॉफ तथा छात्र एवं छात्राओं ने बढ-़चढ़ कर भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ0 राकेश गोयल द्वारा योग के महत्तव को बताते हुये कहा कि योग द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों पर विजय पायी जा सकती है। योग मानव जीवन में अहम योगदान रखता है। योग करके न केवल शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि खुद को शान्त एवं प्रसन्नचित्त रखा जा सकता है।योग है स्वस्थ जीवन का मूल, इसे न अपनाने की करना न भूल।इस अवसर पर डीन एकेडमिक्स डॉ0 मनोरमा शर्मा, डॉ0 आभा वत्स, निधि गर्ग, अनुभव कुमार दीपाली सिंघल, डॉ0 मोनिका एवं समस्त फैकल्टी, स्टॉफ एवं सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें