सोमवार, 1 मई 2023

गाज़ियाबाद में पहली बार ओपन माइक शो "TALK WITH SHOW" का आयोजन हुआ..




गाज़ियाबाद, ३० अप्रैल २०२३ रविवार को क्रासिंग रिपब्लिक स्थित चाय सुट्टा बार में सफ़लतापूर्वक स्टार स्टूडियो फिल्म्स और ख्याली पुलाव फिल्म्स द्वारा ओपन माइक शो "TALK WITH SOUL" का आयोजन करवाया गया.

 शो के दौरान मंच का सञ्चालन ख्याली पुलाव फिल्म्स के फाउंडर और एक्टर गौरव गुप्ता ने संभाला, ओपन माइक शो में देश के अलग अलग शहर से कलाकारों व् आम लोगों ने भाग लिया. कलाकारों द्वारा माइक पर शायरी, गाने, कॉमेडी व् काहानी सुनाने जैसे भिन्न भिन्न कला का प्रदर्शन कर जनता का मनोरंजन किया. आयोजकों का इस शो को करवाने के पीछे शहर में कला व कलाकारों को सम्मान व् समाज में उनकी जगह दिलाना है, वे चाहते हैं की गाज़ियाबाद के लोग भी कला को सम्मान दे और समाज में कलाकारों को उनकी जगह दे उनकी यही अपील रही.

ओपन माइक शो में भाग लेने वाले कलाकारों में मथुरा से मनीष कुमार, गाज़ियाबाद व् दिल्ली एन सी आर से रुपेश राहुल, डॉ. राबियाह भाटिया, निखिल सक्सेना, चीनि, प्रीती शर्मा व् अन्य कलाकारों ने भाग लिया और शो के पेर्औफोर्रमार ऑफ़ थे डे मनीष कुमार रहे.

 शो में शेहेर के नामी नाट्य ग्रुप द्रोपदी एक कला आवाज़ कला मंच की डायरेक्टर अदिति उनुक्त व् उनकी टीम, चाय सुट्टा बार की टीम से विकास कुमार सिंह, विजय कुमार  व् उनकी पूरी टीम वाई स्टार स्टूडियो फिल्म्स व् ख्याली पुलाव की टीम से शुभम शर्मा, निखिल सक्सेना, विपुल सक्सेना, तुषार गुप्ता व् अन्य लोग शामिल रहे.

शो के आयोजन के दौरान स्टार स्टूडियो फिल्म्स की अगली फिल्म्स "प्रेमायुग" का टीज़र लांच किया गया टीज़र लांच के दौरान फिल्म की टीम से डायरेक्टर शिवांश सक्सेना, एक्टर गौरव गुप्ता, शुभम शर्मा, देव सिंह, व् मेकअप आर्टिस्ट दीपा चौधरी भी शामिल रहे.


ओपन मिक शो "TALK WITH SOUL" के मीडिया पार्टनर सत्ता बंधू रहे और शो के दौरान सत्ता बंधू के संपादक श्री मुकेश गुप्ता जी भी शामिल रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें