गाजियाबाद। निर्जला एकादशी के शुभ दिन के अवसर पर राजनगर एक्सटेंशन में शिव मन्दिर आशियाना सोसाइटी के सामने मीठे ठन्डे पानी की छवील का आयोजन किया गया जिसमें काभी लोगो ने बढ चढ का धर्म लाभ उठाया , हमारे हिन्दुओं में जो भी त्यौहार मनाया जाता है उसकी विशेषता यह रहती है कि वह त्यौहार या पर्व सभी के लिए व्यापारिक वर्कत भी लेकर आता है , जैसे आज छवील की बात करें तो , मीठा पानी बनाने के लिए चीनी, मीठा सर्वत, पानी, वर्फ, टैन्ट , केवडा, गिलास , आदि की बडे पैमाने पर विक्री होती है।और कहीं कहीं तो भोजन के भन्डारे भी लगते है जिसमें उनसे जुड़े व्यापार में वर्कत होती है , हलवाई आदि को भी कारोवार मिलता है , इसी तरह दीपावली पर उनेक व्यापार को बढावा मिलता है इसमें सभी समुदाय को लाभ होता है , इसी तरह कोई भी त्यौहार देख लेवे वो सुख समृदि और व्यापार लेकर आता है, यह हमारे बडे लोग जो थे उन्होंने इन त्यौहारों को संजो कर रखा था , सो आगे आने वाली पीढी से अनुरोध है कि इन्हे विलुप्त ना होने दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें