गाजियाबाद, । निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने परिवार के साथ अशोक नगर में मीठा जल तथा हाथ के पंखा का वितरण किया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने एकादशी का महत्व बताते हुए कहा कि जेष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी व भीमसेनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि एकादशी व्रत जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु को सबसे अधिक प्रिय है। सभी वैष्णवी भक्तजनों को वर्ष की सभी एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए, किन्हीं कारणों से जो लोग सभी एकादशी का व्रत नहीं कर सकते, उन्हें निर्जला एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी को निर्जल व्रत करने से वर्ष भर की सभी एकादशी का फल मिल जाता है।

जल वितरण में सार्थक गर्ग,समर्थ गर्ग,कार्तिक गर्ग,शालिनी गुप्ता, दिव्यांश,अनय गुप्ता,अंजली गुप्ता, प्रीति, निष्ठा, वर्षा गुप्ता,पार्थ अग्रवाल, आहना मित्तल, केशव , माही सिंह आदि ने अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें