शुक्रवार, 19 मई 2023

नवगठित सदन की तैयारियों में जुटा निगम, नगर आयुक्त ने सदन कक्ष का लिया जायजा रफ्तार से कार्य करने के दिये निर्देश

 

गाजियाबाद नगर निगम  मुख्यालय में स्थित सदन कक्ष का नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा जायजा लिया गया, वहां चल रहे कार्यों को रफ्तार देने के लिए नगर आयुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया, नवनिर्वाचित सदन हेतु सदन कक्ष में मरम्मत, सफाई, पेंट इत्यादि कार्य चल रहे हैं  जिनका जायजा स्वयं नगर आयुक्त  द्वारा लिया गया।गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में निरीक्षण के दौरान अन्य कार्यालयों का भी नगर आयुक्त  द्वारा जायजा लिया गया वहां पड़े वेस्ट को निस्तारित करने के लिए अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव को निर्देशित किया गया, नगर आयुक्त  द्वारा स्टोर का जायजा लिया गया जहां पर पुराने खराब कंप्यूटर खराब फर्नीचर खराब अलमीरा इत्यादि खराब सामान को निस्तारित करने के लिए कहा गया।  सदन की बैठक से पूर्व सदन कक्ष को व्यवस्थित करने का कार्य नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कराया जा रहा है जिसकी सौंदर्य करण के लिए भी तैयारी चल रही है संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही में तेजी लाने के लिए नगर आयुक्त  द्वारा निर्देशित किया गया, मौके पर संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें