गाजियाबाद। सोमवार को सपा-रालोद गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव ने गाजियाबाद की तहसील परिसर में पहुंचकर वहां अधिवक्ताओं व कर्मचारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन कार्यालय में फूल माला पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया।तहसील बार एसोसिएशन की ओर सपा-रालोद गठबंधन मेयर प्रत्याशी पूनम यादव को समर्थन में एक जनसभा आयोजित की गयी थी। इस सभा के बाद महापौर पद की प्रत्याशी पूनम यादव जी ने पूरे तहसील परिसर में अधिवक्तागण व कर्मचारीगण से जनसंपर्क कर वोट मांगें।पूनम यादव ने सभी लोगों से शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था , जलभराव से निजात दिलाने व विकास के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सभी से 11 मई को साईकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को विजय बनाने की अपील की। इस पर वहां मौजूद सभी लोगों ने उन्हें पूरा समर्थन देकर उनके पक्ष में ही वोट करने का आश्वासन दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें