रविवार, 7 मई 2023

क्षेत्र के अभूतपूर्व विकास के लिए भाजपा को वोट दें: मदन राय

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद।  शनिवार सुबह व शाम को वार्ड 86 के भाजपा पार्षद पद के   प्रत्याशी मदन राय का  राजेन्द्र नगर  सेक्टर 5 में जगह जगह कई स्थानों पर स्वागत और जनसंपर्क कार्यक्रम हुआ । इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर वोट मागे  स्वागत समारोह व बैठकों में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में पार्षद प्रत्याशी को अवगत कराया। जिसमें शुद्ध पीने के पानी की समस्या, जाम से निजात, स्ट्रीट लाइट,सीवर जाम जैसी मूलभूत समस्याओं के बारे में भाजपा प्रत्याशी को मदन राय को अवगत कराते हुए हल कराने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें पार्षद बनने पर निराकरण कराने का पूरा आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए एक बार फिर भाजपा को चुनना होगा तभी अधूरे पड़े कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनने पर प्रदेश व केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा जिससे क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर होगा। जीत पर जनसंपर्क के दौरान उन्होंने खुद के लिए लोगों से आने वाली 11 मई को कमल के सामने का बटन दबाकर भाजपा को विजई बनाने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें