शुक्रवार, 26 मई 2023

महापौर व पार्षद शपथ समारोह की तैयारियो मे जुटा निगम, नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 



मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। महापौर व पार्षद शपथ समारोह की तैयारियो मे जुटा निगम, नगर आयुक्त ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कल शाम नवनिर्वाचित महापौर तथा पार्षदों का शपथ समारोह आयोजित किया गया है जिसमें नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के अनुसार निगम के वरिष्ठ अधिकारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव के नेतृत्व में तैयारियां चल रही हैं वातानुकूलित बैठने की व्यवस्था तथा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी रखी गई है।नगर आयुक्त  द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया जिस के क्रम में पार्किंग व्यवस्था, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, व अन्य व्यवस्थाओं को देखा मौके पर निगम अधिकारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा कार्यवाही कराई जा रही थी, बेहतर व्यवस्था के लिये नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शपथ समारोह में आवश्यक सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है सभी पार्षदों को निमंत्रण भिजवाया गया है मंडल आयुक्त मेरठ की उपस्थिति में महापौर के रूप में श्रीमती सुनीता दयाल  द्वारा शपथ ली जाएगी, महापौर  द्वारा 100 पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी, शहर के कई गणमान्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, कार्यक्रम की तैयारियों हेतु डॉ अनुज नजारत प्रभारी व अन्य टीमों मौके पर उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें