सोमवार, 1 मई 2023

विकास किया है विकास करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी पार्वती रावत- पूर्व पार्षद विजय गोयल ने की बैठक आयोजित

 

मुकेश गुप्त
गाजियाबाद।। वार्ड 55  क्षेत्र से काग्रेंस से पार्षद पद की प्रत्याशी पार्वती रावत पत्नी पूर्व पार्षद विजय गोयल आलू वाले ने सोमवार को अपने ऑफिस पर क्षेत्र के लोगों की बैठक की और सेक्टर 11 विजयनगर की ब्लॉक ए बी सी तथा प्रताप विहार  डी ब्लॉक में जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में लोगों से कांग्रेस चुनाव चिन्ह के हाथ निशान पर 11 मई को मोहर मारकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।  इस मौके पर  लोग ने कहा कि हम  विजय गोयल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे़। पूर्व पार्षद ने कहा कि विकास किया है विकास करेंगे क्षेत्र जैसे पहले विकास किया उसी तरह अबकी बार करके दिखाएंगे। पार्षद प्रत्याशी पार्वती रावत ने कहा की लोगों को  मीठा पानी, क्षेत्र मे जहाँ सड़कें नही बनी उन्हें बनवाया जाएगा का रोड खरंजा का विकास का कराने का लिया हैं। 
वार्ड 55 विजयनगर सेक्टर11 ए बी सी ब्लॉक तथा सब्जी मंडी प्रताप विहार व प्रताप विहार डी ब्लाक के लोगों से  गाजियाबाद निकाय चुनाव 2023  आने वाली 11 मई को हाथ  के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की है।

  बैठक में,पूर्व पार्षद विजय गोयल जगबीर शर्मा राजेंद्र यादव, दलवीर शर्मा रामकुमार नगर, उस्मान जगदीश प्रसाद, चेतराम चौधरी, पूरन सिंह सिस्ट सुशील कुमार, आकाश गोयल, ओंकार त्यागी, सुनील शर्मा, दिनेश पाधरी, कुलवंत सिंह  बिस्ट,जावेद, लक्ष्मीनारायण सिंहल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें