मंगलवार, 16 मई 2023

पी स्टेट कुराश चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल का वर्चस्व कायम

 

23 पदक के साथ स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी जीती

 गाजियाबादःसहारनपुर में आयोजित कुराश की यूपी स्टेट कुराश चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। स्कूल के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में 23 पदक जीते। इनमें 13 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक व 5 कांस्य शामिल हैं। साथ ही स्कूल ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया। स्कूल की जूडो कोच मंजू नयाल ने बताया कि सहारनपुर में 13 व 14 मई को आयोजित यूपी स्टेट चैंपियनशि में प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में अपना वर्चस्व कायम रखा और 23 पदक जीते। पार्थ बिष्ट, नव्या भारद्वाज, केशवी भारद्वाज, ख्याति राज सिंह, अवनी सुबीदिता महाराणा, वैष्णवी यादव, वनिका, अर्जुन चौधरी, तनिष्का चौघरी, यक्षिता त्यागी, रूद्र चौहान, अविका सिंह व दीवा झिजारिया ने स्वर्ण पदक जीता। धु्रव सिंह राणा, अमोलिका सिंह, क्लारिशा खुटेल, हरजीत सिंह बत्रा व मिशिका जैन ने रजत पदक जीता। नविका गुप्ता, विनान सचदेवा, काव्या सैनी, अविशि सिंह व रियाना मनी ने कांस्य पदक जीता। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रिंसिपल गौरव बेदी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच मंजू नयाल को बधाई दी और कहा कि उन्होंने स्कूल ही नहीं शहर का नाम रोशन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें