गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के वार्ड 72 वैशाली कौशाम्बी क्षेत्र लिए किस्मत आजमा रही निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी कुसुम गोयल ने बुधवार को तेज बारिश में जहां अपने कार्यालयों में बैठ गए भरी बरसात में भी प्रचार में जुटी रहीं। बुलंद हौसलों से लबरेज प्रत्याशी कुसुम गोयल के कदमो को भारी बारिश भी नहीं रोक पाई। अपने समर्थकों के साथ बारिश मे भी उन्होंने डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। उन्होंने जनता को भरोसा दिया कि मेरे पति ने जिस तरह से क्षेत्र का विकास किया है उसी तरह से मै विकास करूगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे जो विकास रूका हैं जीत के बाद उसे पूरा करूगी जहाँ स्वच्छता के लिए सीवरेज सिस्टम नहीं है उसे और अधिक गतिशील बनाएंगी तथा क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करेंगी। । बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल ने दोपहर तक वार्ड के कौशाम्बी, वैशाली सेक्टर 1मे गली गली घूमकर नाचते गाती महिलाओं ने धुआंधार जनसम्पर्क कर जनता से त्रिशूल के निशान पर वोट मांगे।जहां जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिला। पार्षद पद की प्रत्याशी कुसुम गोयल के साथ पूजा गोयल ,विमला भट्ट ,मिथिलेश, रोशनी, पार्वती ,पूनम कविता, प्रीति मिश्रा ,उपासना, कविता घड़ियाल पार्षद पति मनोज गोयल, पवन गोयल, प्रदीप सिसोदिया कैलाश गोयल, सुभाष शर्मा, नरेंद्र वर्मा, नाथ नौटियाल परमिंदर तुली, तमाम महिलाए एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें