सोमवार, 29 मई 2023

हमारे आदर्श पथ-प्रदर्शक रहे हैं चौधरी चरण सिंह जी":- रंजीता मनोज धामा



                    मुकेश गुप्ता

लोनी। राष्ट्रीय लोक दल की नेता व नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता मनोज धामा ने अपने कैंप कार्यालय बेहटा हाजीपुर पर किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी 36वीं पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि चौधरी चौधरी चरण सिंह जी ने हमारे देश के किसानों के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया हमारे आदर्श पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की आज 36 वी पुण्यतिथि पूरे देश भर में मनाई जा रही है यह एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता हम सब को अपने जीवन में स्व: चौधरी चरण सिंह जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनको अपना आदर्श मानकर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए अपने देश व समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए । इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक दल के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने संपूर्ण जीवन किसान, कमेरे ,नौजवानों की भलाई के लिए तथा किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए जीवन पर्यंत काम किया हमारे आदरणीय चौधरी साहब ने कहा था कि

 " देश की खुशहाली का रास्ता खेत- खलिहानों से होकर गुजरता है ।"

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा चौधरी साहब अमर रहे के नारे लगाये । इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ,अमित पंवार ,हरेंद्र धामा, दीपक धामा, राहुल धामा, शेर सिंह दांगी ,इमरान मेवाती, प्रवीण ढाका ,करण यादव ,शिवकुमार तिवारी ,अशोक चौधरी, योगेंद्र भारद्वाज, मनोज शर्मा, सलीम पहलवान ,दिनेश कुमार ,राजू त्यागी ,राजकुमार मिश्रा, सूरज, सोनू ,अर्जुन, शक्ति ,मुकेश पंडित, टिंकु धामा सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रीय लोक दल के नौजवान साथी वह कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें