गाजियाबाद। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा आयोजित संस्कार कार्यशाला की श्रंखला के द्वितीय दिवस पर अध्यक्ष डा. सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला संयोजिका सीमा चैधरी व उनकी टीम ने आईस्क्रीम स्टीक की सहायता से विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाकर उन्हें सुन्दर रंगों से सुज्जित करते हुए झुग्गियों में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को प्रशिक्षण दिया। इस आयोजन में यूनिसेफ में कार्यरत सुरभी शुक्ला ने सर्वप्रथम स्टिक के माध्यम से विभिन्न आकृतियों को बनाना सिखाया तत्पश्चात उन पर विभिन्न-विभिन्न तरीकों से रंगो का मिश्रण कर सुन्दर आकृति का रूप प्रदान किया जिसे देखकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे। इसके बाद सभी बच्चों को स्टिक प्रदान करते हुए उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की आकृतियां बनाई गई। शाखा सचिव प्रदीप गर्ग ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में इन बच्चों को रोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगें। बच्चों में प्रतिभा तो बहुत होती है परन्तु सही प्रशिक्षक न मिल पाने के कारण वह इन सब कलाओं से वंचित रह जाते हैं। प्रोजेक्ट संयोजक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण व अन्य सामाजिक व राष्ट्रहित में प्रोत्साहित करने हेतु कार्य समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित किए जाते रहते हैं। जिनमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रसिद्व प्रशिक्षक यहां आकर इन जरूरत मंद बच्चों को भारत विकास परिषद की संस्कार कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने पत्र के माध्यम से इन बच्चों उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण वर्ग में आए सभी अध्यापिकाओं का हृदय की गहराईयों के साथ धन्यवाद अर्पित किया एवं कहा कि इन जरूरतमंद बच्चों के लिए आपके द्वारा किया जा रहा यह प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय व सराहनीय है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में बसेरा फाऊन्डेशन की संचालिका कल्पना व सेंट थाॅमस की अध्यापिका पूजा गुलेरिया ने विशेष योगदान प्रदान किया। अन्त में वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का समापन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें