गाजियाबाद। आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु वृहद जन जागरूकता अभियान सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम और चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में आग से स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान दिनांक 22 मई से 22 जून के लिए पूरे जिला गाजियाबाद में चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 23 मई को साई 6:00 बजे से 7:00 बजे तक एक जन जागरूकता रैली और पंपलेट वितरण का कार्यक्रम स्वदेशी चौक, सेक्टर 12, प्रताप विहार से विजय नगर थाना चौक, सेक्टर 9, तक अभियान चलाया गया। जिसमें डिविजनल वार्डन श्री राजेंद्र शर्मा, स्टाफ ऑफिसर मुकेश शर्मा, घटना नियंत्रण अधिकारी रवि अग्रवाल, *सेक्टर वार्डन* मनोज कुमार, पंकज स्वामी, जितेंद्र सिंह, पवन कुमार, विनीता चौधरी, चंद्रभान, बृजपाल सिंह, नितेश कुमार, विनोद कुमार वर्मा, *फायर फाइटर* हर्षित अग्रवाल, कावेरी, चेतन प्रकाश आदि ने इस अभियान में भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें