सोमवार, 22 मई 2023

निशांत ट्रस्ट की ओर से कन्या को दिया आशीर्वाद


गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक  कन्या के विवाह में यथासंभव उपहार प्रदान कर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि घूकना निवासी रमेश कुमार की पुत्री खुशबू का विवाह मेरठ निवासी निशांत के साथ तय हुआ था। इस विवाह के लिए संस्था की ओर से कई लोगों के सहयोग से घर गृहस्थी के लिए उपयोगी कई उपहार प्रदान किए गये तथा विवाह के अवसर पर संस्था के चेयरमैन, ट्रस्टी मधु भटनागर, रेखा अग्रवाल, पल्लवी शर्मा, जमुना प्रसाद, पुष्पेन्द्र आर्य आदि ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान कर सुखमय जीवन की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें