गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, शिक्षाविद राम दुलार यादव ने गाजियाबाद नगर-निगम चुनाव में मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जब से नगर निगम गाजियाबाद बना है आपका निर्णय हमेशा एक पार्टी के पक्ष में रहा है, उन्ही के मेयर अधिकतर पार्षद चुनकर भेजने के बाद भी महानगर विकास में फिसड्डी रहा है, आज तक महानगर पानी की निकासी की समस्या से मुक्त नहीं हो पाया, वर्षात में शहर का बुरा हाल, सड़के पानी से लबालब, कॉलोनियों में घरों में पानी घुस जाना आम बात है, बात गंगाजल लाने की करते है लेकिन अब तक शुद्ध जल की पूरे नगर निगम क्षेत्र में व्यवस्था नहीं कर पाये, शिक्षा और चिकित्सा की ओर तो भारतीय जनता पार्टी का ध्यान ही नहीं है, न कोई महाविद्यालय, बालिकाओं के लिए विद्यालय खोल पा रहे है, न सरकारी अस्पताल की व्यवस्था कर पाये, मानव की शिक्षा और चिकित्सा ही मूलभूत आवश्यकता है। पार्कों की हालत दयनीय, प्रकाश व्यवस्था चौपट, गंदगी का अम्बार चारों तरफ सड़कों के किनारे पड़ा, स्वच्छता की कहानी बयान करने के लिए जीता-जागता उदाहरण है। लोकतन्त्र में जनता स्वतंत्र है, जन प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए एक बार बदल कर तो देखो, हो सकता है कि आपके निर्णय से विकास की गंगा गाजियाबाद में बहने लगे, साहिबाबाद क्षेत्र में अस्पताल और महाविद्यालय की व्यवस्था हो जाय, समाजवादी पार्टी काम में विश्वास करती है, हिंडन पर चार पुल, सिद्धार्थ विहार से मेरठ रोड को जोड़ने वाली सड़क, सिटी फॉरेस्ट बनाने, एलिवेटेड रोड, मेट्रो चलाने में तथा ड़ा0 राम मनोहर लोहिया पार्क, बनाने का कार्य समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया, खोडा और लोनी को नगर पालिका परिषद समाजवादी पार्टी की सरकार ने दिया, जिससे लोनी और खोडा कॉलोनी को नागरिक सुविधाएं मिल पायी, विकास का काम तो समाजवादी पार्टी ही कर सकती है, आपका मरतदान का निर्णय बदलाव ला सकता है, विकास का मार्ग खुल सकता है, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा, डा0 लोहिया ने कहा है कि जिंदा कौम 5 साल इंतजार नहीं करती और आप तो कई-कई बार इन्हे देख चुके हो, एक बार समाजवादी पार्टी को मौका दो, हर वर्ग लाभान्वित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें