शुक्रवार, 5 मई 2023

गुंजन जैन द्वारा किया गया फैशन शो

 

ग़ज़ियाबाद :- गुंजन जैन के तत्वाधान से स्थानीय क्लार्क इन् कौसम्भि  में इंडिया सुपर मॉडल सीजन २  का आयोजन किया गया। जिसको प्रस्तुत किया अंगिका मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने फैशन शो का आयोजन गुंजन जैन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी  स्टार एंटरटेनमेंट  ( पंकज यादव ) के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के ड्रेस डिज़ाइनर रहे ( Rama  Jain ) कार्यक्रम के आयोजक गुंजन जैन  ने  बताया यह फैशन शो  ३  दिन तक  चला जिसमे बहुत सी कपंनियो के ब्रांड्स की ब्रांडिंग शो के पार्टिसिपेंट्स ने की और यह भी बताया कि इस कांटेस्ट में लगभग 50  प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया जो देश में विभिन्न हिस्सों से आकर शामिल हुए।  इंडिया सुपर मॉडल  इस साल का सबसे बड़ा फैशन शो किया गया। मार्केटिंग कंपनी से  पंकज यादव , और शो डायरेक्टर  मनोज कुशवाहा  जी का सहयोग रहा गुंजन जैन द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम में दूर दूर से आये पार्टिसिपेंट्स ने सबके दिलो को मोह लिया जिनमे काफी बच्चो ने अपने बेहद खूबसूरत  परफॉर्मन्स से ज्यूरी सहित सभी उपस्थित दर्शको का मन मोह लिया।  कार्यक्र्म में सभी कंटेस्टेंट वे बच्चे को विभिन्न पुरुस्कारो वे प्रमाण पत्र द्वारा मुख अतिथि वे अन्य अतिथियों  द्वारा सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को जज किया ( Pankaj Singh ) और ( Zara  Hayat ) और किड्स जज ( Pari Prajapati ), ( Mrs kusum Lata ), ( Upali Prakash chabra ) कार्यक्रम में मुख्ये अतिथि के रूप में अंगिका मैन्युफैक्चरिंग  कंपनी के ओनर ( श्री Er. मनीष कुमार रॉय ) उपस्थित थे। इंडिया सुपर मॉडल के मिस केटेगरी के विनर बने ( Laxmi Thappa ) दूसरे स्थान  पे ( Rashi  Tripathi ) और तीसरे स्थान पे ( Sweta Nath ) रही। मिस्टर केटेगरी के  विनर ( Sahas ) दूसरे स्थान पे ( Sultan ) और तीसरे स्थान पे ( करनजीत ) रहे। Mrs. केटेगरी में विनर बने ( chandrika ) दूसरे स्थान पे ( Tanuja ) और तीसरे स्थान पे ( Poonam ) रही। तीन केटेगरी में  विनर बने ( प्रिंस ) दूसरे स्थान पे ( Vidhushi ) तीसरे स्थान पे ( Shashika ) रही। जूनियर केटेगरी में विनर बनें ( Mahi ) दूसरे स्थान पे ( Deetya ) और तीसरे  स्थान पे ( Mehar ) रही | कार्यक्रम में ( Chandrika ) हैदराबाद की ब्रांड अम्बैसडर बनी और   इंडिया सुपर मॉडल की ब्रांड अम्बैसडर ( पूजा ) बनी  ( Sonam ) को भी इंडिया ब्रांड अम्बैसडर का टाइटल मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें