मंगलवार, 9 मई 2023

सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव के समर्थन में निकला रोड शो उमराव भारी हुजूम

 

-घंटाघर स्थित भगतसिंह की प्रतिमा का किया माल्यार्पण

गाजियाबाद। नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन सपा-रालोद-आसपा गठबंधन गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिकंदर यादव के पक्ष में भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में उनके समर्थकों का हुजूम देखने को मिला।नवयुग मार्केट स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की गई। यह रोड शो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई विजयनगर क्षेत्र में जाकर समाप्त हुई। रोड शो में दर्जनों पार्षद प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने भी भाग लिया।रोड शो के दौरान अखिलेश यादव जिंदाबाद, जयंत चौधरी जिंदाबाद, चंद्रशेखरजिंदाबाद, पूनम यादव जिंदाबाद, सिंकन्दर यादव जिंदाबाद के जोरदार नारे लगते रहे। सभी ने एक स्वर में जीतेगी भई जीतेगी, गठबंधन प्रत्याशी पूनम  यादव जीतेगी के भी नारे लगाये। शो में उमड़ी भीड़ को देखकर दूसरे दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गयी है।रोड शो में शामिल लोगों ने घंटाघर स्थित अमर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़े। रोड शो के वाहन पर मुख्य रुप से सपा-रालोद-आसपा गठबंधन गठबंधन प्रत्याशी पूनम यादव, उनके पति सिकंदर यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश यादव, डॉ राजवीर सिंह जिलाध्यक्ष फैज़ल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महिला आयोग की पूर्व सदस्य राजदेवी चौधरी, मधु चौधरी, ऋतु खन्ना, विशाल वर्मा आदि हज़ारों कार्यकर्ता थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें