लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होंगे ओबीसी सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासम्पर्क अभियान में ओबीसी मोर्चा अपनी मुख्य भूमिका निभाएगा। जिसके अन्तर्गत आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में ओबीसी मोर्चे की प्रदेश पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के साथ ओबीसी मोर्चे की बैठक में महत्वपूर्ण आगामी योजना बनाई गयी है ।महासम्पर्क अभियान के अन्तर्गत ओबीसी मोर्चा, उत्तर प्रदेश के सभी संगठनात्मक 98 जिलों में ओबीसी समाज के बड़े सम्मेलन आयोजित करेगा तथा प्रदेश के सभी 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे। जिसमें अन्य पिछड़े वर्गों के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित कर मोदी-योगी सरकार में अन्य पिछड़े वर्गों के विकास के लिए किए गये कार्यो से अवगत कराया जायेगा । श्री कश्यप ने बताया कि ओबीसी मोर्चा, उ०प्र० के सभी ग्राम पंचायत से लेकर सांसदों तक अन्य पिछड़े वर्गों के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बैठक करके मोदी-योगी की सरकारों में अन्य पिछड़े वर्गों के हितों में लिए गए फैसलों की जानकारी देगा और अन्य पिछड़े वर्गों से आने वाले पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों, साधु सन्तों व महात्माओं एवं कल्याण में कार्य करने वाले वरिष्ठ व्यक्तियों से सम्पर्क कर अपनी सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा।मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी उ०प्र० के अध्यक्ष, चौधरी भूपेन्द्र सिंह एवं महामंत्री संगठन, आदरणीय धर्मपाल जी के द्वारा उ०प्र० महासम्पर्क अभियान के लिए जारी दिशा निदेशों के अन्तर्गत ओबीसी मोर्चा सभी अभियानों में अपना योगदान प्रदान करेगा। महासम्पर्क अभियान की सफलता के लिए ओबीसी मोर्चे ने 5 सदस्यीय मोनेटिरिंग कमेटी का गठन किया है। जिसमें ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री परमिन्दर जांगड़ा, प्रदेश महामंत्री, श्री संजय भाई पटेल, प्रदेश मंत्री, श्रीमती ज्योती सोनी व श्री विजेन्द्र कश्यप तथा कार्यालय प्रभारी श्री विजय गुप्ता रहेंगे । ओबीसी मोर्चा महासम्पर्क अभियान को प्रदेश के धरातल पर लाने के लिए 29 व 30 मई को प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों में एवं 1 व 2 जून को सभी महानगर एवं जिलों में कार्य समिति का आयोजन करेगा। ओबीसी मोर्चा लाभार्थी सम्पर्क के माध्यम से 75 लाख लाभार्थियों से पूरी योजनाबद्ध तरीके से सम्पर्क भी करेगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र प्रधान, महामंत्री, विनोद यादव, महामंत्री, संजय भाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष, परमिंदर जांगड़ा प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण कुशवाहा ज्योति सोनी विजय गुप्ता भास्कर निषाद विवेक यादव रामा शंकर साहू ऋषि चौरसिया नीरज गुप्ता विशाल जायसवाल तथा अन्य प्रदेश पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष, महामंत्री सम्मिलित हुए ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 15 दिसंबर को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के उपलक्ष्य में प्र...
-
मुकेश गुप्ता समाज विज्ञान संस्थान की एलुमनी एसोसिएशन विश्वविद्यालय की सबसे सक्रिय और छात्रों के लिए हितकर है- कुलपति प्रोफेसर आशुरानी गाजि...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति नेअपना 25वाॅ स्थापना दिवस 15 दिसंबर रविवार को लायन...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । रविवार को सपनावत के मां वैष्णो धाम मंदिर में समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता एवं डायरेक्टर राजीव गुप...
-
मुकेश गुप्ता गाजियाबाद । 17 दिसंबर 2024 को हिंदी भवन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन विश्व विख्यात कथा वाचक रसराज महाराज की वाण...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें