रविवार, 21 मई 2023

गुरुकुल द स्कूल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःगुरुकुल द स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में स्कूल की स्टूडेंटस काउंसिल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी व शक्तियां प्रदान की गई। पदाधिकारियों ने अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करने की शपथ ली तथा स्कूल के कायदे और कानूनों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। वर्ष 2022 के चयनित स्कूल हेड बॉय कृष्णांश चौधरी व हेड गर्ल सुहानी वत्स ने स्कूल फ्लैग का दायित्व नवनिर्वाचित हेड बॉय सौमिल गर्ग व हेड गर्ल कृषा खुंटिया को सौंपा। स्पोर्ट्सए डिसिप्लिनए कल्चरल व अकैडमिक समिति के पदाधिकारियों को भी बैज से सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्सए निदेशक प्रशासन शिखा वत्सए प्रिंसिपल गौरव बेदी और मुख्य अध्यापिका मीनल शर्मा ने पदाधिकारियों को सम्मानित किया। स्कूल के बच्चों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें