मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। निशांत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक निर्धन कन्या के विवाह हेतु ढ़ेरों उपहार प्रदान किए गये। संस्था की ओर से उसके सुखमय जीवन की कामना की गई ।संस्था के चेयरमैन नीरज भटनागर ने बताया कि संस्था के एक सदस्य जमुना प्रसाद ने कन्या के विवाह में सहयोग हेतु प्रस्ताव रखा था, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया था। इस कार्य हेतु संस्था के तमाम पदाधिकारियों तथा समाज के अन्य लोगों ने दिल से सहयोग किया। संस्था के चेयरमैन श्री भटनागर ने बताया कि कन्या खुशबू पुत्री रमेश कुमार निवासी हरीनगर घूकना , को उपहार में एक पलंग, गद्दा, कम्बल, चादरें, लहंगा चुन्नी, मैचिंग कड़े- चूड़ियां, पाजेब, 11साडि़यां, 5 लेडीज सूट,5 सेट पैंट शर्ट, प्रेशर कुकर, स्टील के रसोई में काम आने वाले 36 बर्तन, मिक्सी ग्राइंडर, केसरोल , पर्स, लेडीज एवं जेन्ट्स घड़ी का सैट, सीलिंग फैन, बाक्स, क्राकरी, आदि कई उपहार प्रदान किए गये। इस मौके पर संस्था की ट्रस्टी मधु भटनागर ने बताया कि इस कार्य में समाज के जिन लोगों ने भी सहयोग किया है, संस्था उनकी आभारी रहेगी। इस कार्य में इस अवसर पर महासचिव अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा अग्रवाल, वाई डी चतुर्वेदी, बी के शर्मा, पिंटू प्रजापति, जमुना प्रसाद, राजीव सिंघल, नीलिमा सिंघल, संजय खन्ना, पूनम शर्मा, लवलेश गर्ग , निरंजन, रमेश कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें