मंगलवार, 2 मई 2023

कौशांबी के नंदा टावर सोसायटी के लोगों ने मनोज गोयल को दिया अपना पूर्ण समर्थन

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। कौशांबी स्थित नंदा टावर में निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल द्वारा अपने किए गए विकास कार्य और कोरोना काल किए गए सेवा कार्य को देखते हुए अपनी धर्मपत्नी कुसुम गोयल प्रत्याशी वार्ड 72 के समर्थन में वापी गणमान्य व्यक्तियों से अपने पक्ष में मतदान  करने की अपील की गई तथा सभी लोगों की राय थी कि श्री गोयल द्वारा किए गए कार्य की पूरे कौशांबी ही नहीं आसपास भी प्रशंसा होती है निश्चित रूप से हमारी सोसाइटी और पूरा कौशांबी आपके पक्ष में त्रिशूल पर मोहर लगाकर मतदान करेगा।

 पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि जिस तरह मैंने पहले विकास कार्य क्या है उसी तरह से क्षेत्र का विकास विकास कार्य करूंगा उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है मैं परिवार के साथ तेरा ही मानता हूं उनके लिए हर वक्त 24 घंटे मेरे दरवाजे किसी भी समस्या हो या विकास कार्य हो हर वक्त खुले हैं विकास किया विकास करेंगे यही  मेरा लक्ष्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें