मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल की रंजीता धामा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर जीत गई जीत की खबर सुनकर उनके कैम्प कार्यालय पर शनिवार व रविवार देर रात तक हजारों लोगों की भीड़ बधाई देने के लिए लगी रही उनके समर्थकों ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ों पर नाचे कूदे और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई । रंजीता धामा 18109 वोट से जीत टर इतिहास रचा। उन्होंने भाजपा की पुष्पा प्रधान को हराया है।शनिवार को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद में मतगणना के प्रारंभ होते ही राष्ट्रीय लोकदल की रंजीता धामा आगे चल रही थी। और जैसे-जैसे गिनती बढ़ती रहे रंजीता धामा ने बढ़त बढ़ाती हुई जीत की ओर बढ़ गई। रालोद की रंजीता धामा ने भाजपा की पुष्पा प्रधान को 18109 वोट से हराकर जीत हासिल की है। जीत के बाद लोनी में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल रहा मतगणना स्थल के बाहर ढोल बजाकर कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं वही मिठाइयों का दौर भी शुरू हो गया देर रात बेहटा कैम्प कार्यालय पर देर रात तक हजारों की संख्या में लोग बधाई देने के लिए मनोज धामा और चैयरमैन रंजीता धामा के लिए खड़े हुए थे।आज सुबह सुबह भी दूर दूर से बधाई देने मनोज धामा के पास पहुंचे जिनमें लोनी, विकास कुंज,बंथला,पंचवटी, बहेटा,आदेश नगर, रूपनगर, आदि क्षेत्रों से मुरारी लाल लोरा,ओमकार ठीगंरा,बाबूराम लहोरिया,राकेश बेदी, इन्दर बंगालीराम सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें