सोमवार, 22 मई 2023

भारत विकास परिषद द्वारा भीषण गर्मी से बचाव हेतु जिला राजकीय अस्पताल के ओ.पी.डी. वार्ड में की गई कूलरों की व्यवस्थाः

 


मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा अध्यक्ष डा. सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला राजकीय एम.एम.जी. अस्पताल, घंटाघर गाजियाबाद में अत्यधिक गर्मी एवं लू के प्रकोप से बचाव हेतु दो बड़े कूलरों की व्यवस्था की गई। शाखा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में ओ.पी.डी. व वार्ड में आने वाले मरीज इस भीषण गर्मी में बहुत ज्यादा परेशानी का अनुभव कर रहे थे, परिषद के सदस्यों ने इस परेशानी को देखते हुए अपने सेवा संकल्प के प्रकल्प के अन्तर्गत इसके निराकरण हेतु दो मेटल बाॅडी के कूलर जिला राजकीय अस्पताल को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। अस्पताल ने दोनो कूलरों का उद्घाटन अभिषेक जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भवतोष शंखधर व जिला मुख्य चिकित्सा अधीषक डाॅ. मनोज चर्तुवेदी के कर कमलों द्वारा नारीयल फोड़कर व लडडुओं का भोग लगाकर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने परिषद के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए उनके इस कार्य की अत्यधिक प्रशंसा की एवं कहा कि इन कूलरों के माध्यम से अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को इस गर्मी से छुटकारा पाकर लाभान्वित होगें एवं जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने नित्य जीवन कार्य को में सम्मिलित होकर अपनी दिनचर्या का प्रारम्भ करेगें। संयोजक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि परिषद के सेवा संकल्प में सदैव से ही जरूरतमंद व्यक्तियों अथवा जगहों पर परिषद परिवार आगे बढ़़ते हुए सेवा के कार्यो के लिए सदैव अपनी अग्रणीय भूमिका का निवर्हन करता है, आगे भी जब कभी सेवा की जरूरत होगी, परिषद परिवार इन कार्यो के लिए उपस्थित रहेगा। सचिव प्रदीप गर्ग ने जिला चिकित्सालय के डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद अर्पित किया एवं इसी प्रकार उनको सहयोग प्रदान करते रहने के परिषद परिवार की तरफ से आश्वस्त किया। अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंकधर व मुख्य चिकित्सा अधीषक डा. मनोज कुमार चतुर्वेदी का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। इस उद्घाटन के अवसर पर जिला राजकीय अस्पताल की डायटिशियन डा. चांदनी व नर्सिंग इंचार्ज हिना विक्टर की गरिमामयी उपस्थिति रही।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें