सोमवार, 1 मई 2023

विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ ने भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल को दिया समर्थन


मुकेश गुप्ता

महानगर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी: सुनीता दयाल

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव का प्रचार जहां गति पकड़ रहा है वहीं पार्टी प्रत्याशियों को विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन देने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल को विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ ने अपना समर्थन देंकर रिकार्ड मतों से जिताने का वादा किया। आयोजित कार्यक्रम में मातृ शक्ति प्रकोष्ठ की सहभागिता रही। इस अवसर पर महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा कि जिस तरह केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार ने सड़क सुरक्षा शिक्षा, रोजगार और विकास पर काम किया है,विकास कार्य निरन्तर होते रहे इसके लिए भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनना जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील के साथ आवाह्न किया कि आने वाली 11 मई को कमल के सामने वाला वटन दबाकर भाजपा के पार्षद व मेयर प्रत्याशी को जिताकर निगम में भाजपा की सरकार बनाएं जिससे शहर के विकास को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद ने भाजपा को शुरूआत से स्नेह दिया है। इसी की बदौलत सांसद वीके सिंह, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा और 2017 में महापौर आशा शर्मा ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि 2017 में 16 में से 14 सीटों पर भाजपा के मेयर जीते थे, इस बार सभी 17 नगर निगमों में भाजपा की जीत होगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्याें की यह निरंतरता बनी रहे और अधूरे विकास कार्यों को पूरा कराया जा सके इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के संकल्पों को पूरा करने के लिए नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में भी भाजपा का बहुमत होना जरूरी है। बहुमत होगा तो विकास के एजेंडे को पूरा करेंगे।

मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है। विपक्षी दलों के नेता इस पर आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कभी कहते हैं कि कुछ खास वर्ग के लोगों की पार्टी है, कभी अन्य आरोप लगाए, लेकिन भाजपा ने विकास करके उन आरोपों का जवाब दिया। भाजपा का कोई छुपा एजेंडा नहीं है, विकास करके देश को आगे बढ़ाने का एजेंडा है और उस पर काम करते रहेंगे। इस मौके पर आयोजकों ने सुनीता दयाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में गोल्डी गुप्ता,पूनम शर्मा,बबीता शर्मा,रेखा शर्मा,सीमा पुंडीर,दीप गौतम,अमित सोनी,हिन्दू विनय राठौर,राज वर्मा,सन्दीप चंदेला,आजाद कश्यप के अलावा अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें