रविवार, 7 मई 2023

वार्ड 78 में मेयर सुनीता दयाल व पार्षद प्रत्याशी ओमवती को जनमानस का मिला भरपूर समर्थन

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। भाजपा महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल ने शनिवार को करीब दो दर्जन वार्डों को मथा। सुबह से ही महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ तो कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में बैठकों का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्याशी ने वार्ड 78 में भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की पत्नी पार्षद प्रत्याशी ओमवती के समर्थन में जनता से वोटों की अपील की। प्रत्याशी सुनीता दयाल ने कहा महानगर के विकास के लिए नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। आप सभी ने पहले भी भाजपा को आशीर्वाद दिया इस बार भी आप सभी के स्नेह आशीर्वाद से ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल सकता है। सभा में मौजूद लोगों ने मेयर प्रत्याशी सुनीता दयाल व पार्षद प्रत्याशी ओमवती को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें