गाजियाबाद। शनिवार को स्थानीय दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, नेहरूनगर टू में मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे ने गाजियाबाद नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल समेत 100 पार्षदों को 10-10 के सामूहिक ग्रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं, अधिकारियों और भाजपा समर्थकों से ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था। वहीं, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके।
इस अवसर पर वार्ड नम्बर 72 से निर्दलीय निर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर पूर्व पार्षद मनोज गोयल भी अपने समर्थकों के साथ शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मौजूद रहे, जिनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। बता दें कि वार्ड नम्बर 72 से निर्दलीय निर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल व्यवहार कुशल और तेजतर्रार महिला निगम पार्षद हैं, जिन्होंने हालिया नगर निकाय चुनाव में भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ीं और जनसहयोग के दम पर निर्दलीय ही निर्वाचित घोषित की गईं, जो कि क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ का द्योतक है। मौजूदा राजनीतिक दौर में भाजपा जैसी संगठित पार्टी के उम्मीदवार को परास्त करके निर्दलीय चुनाव जीतना कोई बच्चों का खेल नहीं, बल्कि एक सुनियोजित रणनीति का कमाल है, जो कौशाम्बी वासी अक्सर दिखाते रहते हैं। दिनों नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ की ओर से उन्हें इस आशय की सूचना देते हुए पार्षद एवं उनके समर्थकों के लिए एंट्री पास, पार्किंग पास व कार्ड भेजे गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें