गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशांबी-वैशाली सेक्टर एक की नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल का बुध विहार शिवा कुंज में भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर लोगों का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 से पहले यहां की हालत बड़ी खराब थी। यहां पर सीवर लाइन नहीं बिछी थी, जिसके चलते गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता था। यहां सड़क भी नहीं थी, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो रहा था। लेकिन निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने 2017 के नगर निगम चुनाव में वायदा किया था कि चुनाव जीतने के बाद सीवर लाइन और सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसलिए बीते 5 वर्षों में अथक प्रयत्न करके उन्होंने अपना सभी वायदा पूरा किया, जिससे बुद्ध विहार, शिवा कुंज की स्थिति बदल गई। .उन्होंने आगे बताया कि वर्ष 2023 के बीते नगर निगम चुनाव में लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम मनोज गोयल से वायदा किया था कि आपने पिछले 5 साल तक क्षेत्र में काम किया है, इसलिए पूरा क्षेत्र आपको वोट देगा और लोगों ने हमें अपार जनसमर्थन दिया। इसके लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं और फिर से वायदा करती हूं कि आप जो जो विकास कार्य करवाना चाहेंगे, उसे मैं हर हाल में पूरा करवाऊंगी। बस आपका सहयोग हमें मिलता रहे। इस अवसर पर समाजसेवी मंडल महामंत्री विनोद कुमार, अवधेश कटिहार, मंडल मंत्री शुभम सिंह, एसपी भारद्वाज, आनंदपाल, रंजीत, केशव राणा, राजू रामदास, रामचरण, बसंत, गोविंदा, रोहित, प्रेम नारायण, रमेश भारती, हरिप्रसाद, गजेंद्र, शिशुपाल शर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, रंजीत सैनी, भूप सिंह, सिकंदर, संजीव, तेज सिंह, नंदलाल, कमलेश पाल, केसर सिंह सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें