मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 कौशाम्बी-वैशाली सेक्टर एक की नवनिर्वाचित पार्षद कुसुम मनोज गोयल का एक्सप्रेस ग्रीन वैशाली सेक्टर 1 में जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती गोयल ने सोसाइटी वासियों का आभार जताते हुए कहा कि आपके दिली सहयोग से ही यह मुश्किल सियासी लड़ाई मैं जीत पाई हूँ, इसलिए जहां तक संभव होगा, आपकी हर एक समस्या में दिलचस्पी लेकर उसका समुचित समाधान आपलोगों तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करूंगी। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन भी जनसमस्याओं के निदान के लिए हमारी पूरी मदद करेगा, अन्यथा उसे जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा।इस मौके पर समाजसेवी सुनील गुप्ता, अध्यक्ष अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन, अमित नैनवाल, शिव प्रकाश चौहान, राकेश भाटी, अवधेश कटिहार शिव शंकर उपाध्याय श्यामवीर भदोरिया अशोक गौतम, प्रवीण माहेश्वरी, कैलाश शर्मा, रवि बरनवाल, राजेश जैन, बीरबल बुटेला, मनीष कपूर, एमएम शर्मा, हिमांशु चावला, राजेश बनिया, शैलेंद्र गर्ग, सुभाष तलवार, मदनलाल पंजवानी, सुनीता अरोड़ा, ममता त्रिपाठी, शशि गौतम, कल्पना गुप्ता, गिरीश गुप्ता एवं पुरा योगशाला ग्रुप और एक्सप्रेस ग्रीन सोसाइटी के सदस्य गण मौजूद रहे।अ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें